SEO क्या है? और वेबसाइट की रैंकिंग का इससे क्या सबंध है?
Heading 1
SEO का पूरा अर्थ होता है "सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन" (Search Engine Optimization) होता है।
Heading 1
SEO का मतलब अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की क्वालिटी को सुधार के किसी भी सर्च इंजन पर Free में यानि organic तरीके से रैंक करवाने से है।
आपकी वेबसाइट का SEO जितनी अच्छे तरह से हुआ होगा आपकी वेबसाइट उतनी ही अच्छे से रैंक होगी।
SEO गूगल या किसी भी सर्च इंजन द्वारा बनाये गए रूल्स एंड रेगुलेशंस है जिनको फॉलो करके अपनी वेबसाइट की क्वालिटी बढ़ते है। हमारी वेबसाइट की क्वालिटी अच्छी होने से हमारी वेबसाइट SERP में रैंक करेगी।
SEO करने के लिए दो SEO के तीन महत्वपूर्ण फैक्टर्स होते है.
1.On Page SEO
2.Off Page SEO
3.Technical SEO
1. On Page SEO वेबसाइट के इंटरनल फैक्टर पर काम करते है।
2. Off Page SEO जिसमे हम साइट के लिए बैकलिंक्स बनाते है।
3. Technical SEO में वेबसाइट के टेक्निकल फेक्टर्स पर काम करते है।
SEO के बारे में गहराई से जानने के लिए की SEO क्या है कैसे करते है। पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पोस्ट पर जाये।
Click Here UA-209100085-1