About US

rajeevkalia.com

Rajeev Kumar

About Author

हेलो दोस्तों,  मेरा नाम राजीव कुमार है। मैं एक ब्लॉगर हु। मैं rajeevkalia.com का फाउंडर हु। और मैं अपनी वेबसाइट पर Blogging , Search Engine Optimization, पैसे कमाने और Tech से सबंधित आर्टिकल समय समय पर प्रकाशित करता रहता हु। मुझे ब्लॉगिंग में करीब 2 साल का अनुभव है। मुझे डिजिटल मार्केटिंग और तकनीक में मुझे काफी अच्छी जानकारी है। 

मैं हरियाणा के छोटे से शहर चंडीगढ़ का रहने वाला हु। मैंने अपनी ग्रेजुएशन हरियाणा के प्रमुख विश्विद्यालय कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से की है। और मुझे अपने कंप्यूटर का काफी अच्छा ज्ञान है। मैं ब्लॉग्गिंग के साथ साथ Web Designing और Video Editing भी करता हु। मैंने Digital Marketing Agency , (online Strikers) नामक एक प्राइवेट कंपनी जो की Noida, उत्तर प्रदेश में स्थित है, में SEO Executive के रूप में काम किया है। इसलिए मुझे Search Engine Optimization का काफी अच्छा ज्ञान है। मैंने Himachal Pradesh में एक प्राइवेट कंपनी में Manager के रूप भी काम किया है।

rajeevkalia.com Blog के बारे में 

इस ब्लॉग का निर्माण 2021 में किया गया था। इसका डोमेन नाम मैंने अपने नाम पर रखा था यह मेरा अपना खरीदा गया पहला डोमेन नाम था। जब हमने  ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की थी तो हमे नहीं पता था की किस नाम का और किस तरह का डोमेन नाम लेना चाहिए। फिर बाद में धीरे धीरे चीजे सीखते गए और हमे पता चलता गया।

rajeevkalia.com Blog बनाने का उद्देश्य 

Rajeev Kalia ब्लॉग बनाने का हमारा उद्देश्य केवल इंटरनेट पर लोंगो की मदद करना है । चूँकि इंटरनेट पर रोज़ कई प्रश्नो से सबंधित उत्तर खोजे जाते है तो हमने सोचा की लोंगो का उनके प्रश्नो से सबंधित उत्तरो का जवाब देकर लोगो की मदद की जाए और हमे जो ज्ञान है उस ज्ञान को लोंगो के साथ शेयर करके उसकी मदद की जाये। चूँकि हमे Blogging और Search Engine Optimization का ज्ञान है तो हम इससे सबंधित जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर करते है।

आप हमसे Social Media प्लैटफॉर्म्स जैसे, Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn इत्यादि पर जुड़कर ब्लॉग्गिंग अथवा टेक से सबंधित प्र्शन उत्तर पूछ सकते है।

धन्यवाद

Rajeev Kumar 

Scroll to Top