पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है तभी लोग इंटरनेट पर हर रोज सर्च करते रहते हैं कि घर बैठे online paise kaise kamaye, Internet se Online Paise kaise kamaye?
अपनी जॉब से मिले हुए पैसों से वह अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पाते इसलिए वह जॉब के अलावा एक्स्ट्रा इनकम चाहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो चाहते हैं कि आप भी जॉब से लग कोई एक्स्ट्रा इनकम जनरेट करें तो आप सही जगह पर हैं।
इस ब्लॉग में हम आपको Online paise kmaane के 15 तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं चाहे आप जॉब कर रहे हो तब भी।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह नहीं कि आपके पास स्पेशल स्किल होनी चाहिए या आपको उस चीज में प्रतिभा हासिल होनी चाहिए ऐसा नहीं कि किसी को प्रतिभा नहीं है भगवान ने हर किसी को कोई ना कोई हुनर दिया होता है जिसका इस्तेमाल करके आप लाखों कमा सकते हैं ऐसे दुनिया में बहुत से लोग हैं जो ऑनलाइन घर बैठे लाखों और करोड़ों कमा रहे हैं इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे घर बैठे online paise kaise kamaye.

इंटरनेट में बहुत से लोगों का जीवन बदल कर रख दिया है और उनका जीने का तरीका भी। जहां लोग पहले काम करने के लिए घर से बाहर निकलते थे वहीं अब घर बैठे ऑनलाइन काम करके लाखों कमा रहे हैं और साथ ही साथ अपने और भी काम कर लेते हैं और अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं। कई लोग ऑनलाइन पैसे कमाने की ऑनलाइन जॉब ढूंढते हैं तो कई लोग पार्ट टाइम या फ्रीलांसिंग अन्य लोग Digital Marketing जैसे विपणन ब्लॉग या सोशल मीडिया मार्केटिंग का लाभ उठाते हैं।
आज इस लेख में हम यहां जानेगे की Internet se Online Paise kaise kamaye यह बात तो आपको भी पता होगी तो कोई झूठ नहीं है। आज हजारों लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं इस तरह के एग्जांपल आपके आसपास भी होंगे। तो चलिए देखते हैं इन 15 तरीकों से आप घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं।
1. Blogging se Online Paise Kaise Kamaye?
ब्लॉगिंग इंटरनेट की दुनिया का एक प्रचलित नाम है यह Digital युग में करियर की शुरुआत करने का सबसे बढ़िया तरीका है। इसकी दिन भर दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ब्लॉग के जरिए आप अपने विचारों को रचनात्मक तरीके से पेश कर सकते हैं। ब्लॉगिंग से आप शानदार ब्लॉक से लेकर लोगों की मदद कर सकते हैं। ब्लॉग बनाने के कई तरीके हैं जैसे – WordPress, Tumblr, Blogger पर आप लोग शुरू कर सकते हैं
जब आपका ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा तो अपने ब्लॉग पर विज्ञापन स्थान बेचकर गूगल ऐडसेंस के साथ विज्ञापन चला कर पैसा अर्जित कर सकते हैं। इसी तरह अपने ब्लॉग से संबंधित उत्पाद बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉग पर उत्पाद का चित्र लगाकर उत्पाद भेज सकते हैं। जिसे आप एफिलिएट मार्केटिंग कह सकते हैं और साथ ही साथ स्पॉन्सरशिप से भी काफी सारा पैसा कमा सकते हैं।
2. Fiverr se Paise Kaise Kamaye?
अगर आपके पास कोई Digital Skill है आप घर बैठे कोई फ्रीली काम कर सकते हैं तो फाइबर सबसे बढ़िया है. Fiverr पर अपनी स्किल्स बेच कर पैसा कमा रहे हैं। जैसे अगर आपके पास कोई Digital Skill है जैसे आप फोटो एडिटिंग कर सकते हैं या वीडियो एडिटिंग या डाटा एंट्री कर सकते हैं तो आप अपनी स्किल का प्रदर्शन करके Fiverr पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
बहुत से बिजनेस ओनर्स होते हैं जो अपना काम ऑनलाइन करवाते हैं जब आप उनका काम कर देते हैं तो वह आपके उसके बदले कुछ फीस या पेमेंट देते हैं। ऐसे ही करके आपको आने आगे से आगे और प्रोजेक्ट मिलते रहते हैं।
3. ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाए
यह घर बैठे पैसे कमाने का बढ़िया तरीका है। आपके घर में कई ऐसे समान होंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं होगी जो पुराने हो चुके होंगे और आपको लगता है कि यह किसी काम की नहीं है।
लेकिन आप इन पुरानी चीजों को ऑनलाइन बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जी हां आप अपने पुराने सामान को OLX या Quickr जैसे वेबसाइट पर ऑनलाइन बेच सकते हैं और इन पुरानी चीजों को खरीदने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं। आप इन वेबसाइट पर कोई भी पुरानी चीज भेज सकते हैं। जैसे : TV, Sofa, Fridge, Mobile, Bike, पुराना कोई भी Tool.
4. Content Writing se Paise Kaise Kamaye
अगर आपको लिखने का शौक है आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है तो कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर आपको बहुत सी फ्रीलांस वेबसाइट मिल जाएगी जो कंटेंट राइटिंग का अच्छा खासा पैसा देती है।
कंटेंट राइटिंग से मतलब है जैसे इंटरनेट पर काफी वेबसाइटस है और उन वेबसाइट के जो Owner होते हैं उनके पास इतने समय नहीं होता कि वह कंटेंट लिखें और उसे पब्लिश कर सके। इसलिए वह अपना कंटेंट लिखवाने के लिए Freelance Content Writer को Hire करते हैं जो उनके हिसाब से कंटेंट लिख देता है तो वह उसे उस हिसाब से पेमेंट कर देता है।
शुरुआत में कम पैसों में कंटेंट राइटिंग करें ताकि आपको काम जल्दी मिल सके जैसे जैसे आप आगे बढ़ेगा आप ज्यादा पैसे भी चार्ज कर सकते हैं।
5. Whatsapp se Paise Kaise Kamaye
Whatsapp का लगभग हर कोई प्रयोग करता है। यह आपने बिल्कुल सुना है व्हाट्सएप पर भी आप कमाई कर सकते हैं व्हाट्सएप पर पैसा कमाना इतना मुश्किल नहीं है जितना आप सोच रहे हैं.
व्हाट्सएप पर आप ग्रुप पर आप रिश्तेदारों को उत्पाद या सेवा आसानी से बेच सकते हैं। इससे आप अपने दर्शकों को बढ़िया तरीके से समझ सकेंगे और आसानी से उत्पाद बेच पाएंगे।
6. URL Shortener se Online Paise Kaise Kamaye
Url Shortener से मतलब है जिसमें वह उपयोगकर्ता को यूआरएल की लंबाई को छोटा करने की अनुमति देता है। आप वेबसाइट के साधारण से यूआरएल को Url Shortener के जरिए आप आसानी से वेबसाइट को मोनेटाइज करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
इसमें आपको सिर्फ ऐड व्यू करने के भी पैसे मिलते हैं और इसे अगर किसी को रेफर करते हैं तब भी पैसे मिलते हैं। अगर दिए गए लिंक से किसी ने साइनअप किया तोआपको उसके बदले कुछ कमीशन मिलेगा।वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट हैं पर कई फेक वेबसाइट्स भी है। इसलिए मैं आपके लिए URL Shortener की वेबसाइट ढूंढ कर लाया हूं आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Shrink earn
- std url।com
- Ouo।io
- Clkim।com
- Shorte।st
7. youtube Channel bana kar Paise Kamaye
यूट्यूब एक ऐसी चीज है जिससे आप सोते हुए भी पैसा कमा सकते हैं। आपको बस एक यूट्यूब चैनल बना लेना है और उस पर वीडियो अपलोड करनी है।

जब आप यूट्यूब का 4000 घंटा वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर का Criteria पूरा कर लोगे तो आपकी कमाई शुरू होगी। आपने बड़े-बड़े Youtubers देखे होंगे जो आज महीने का लाखों कमा रहे हैं जैसे Technical guruji।
आप भी अपनी niche से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बनाकर Earning कर सकते हैं आप यूट्यूब से ऐडसेंस से स्पॉन्सरशिप इत्यादि से लाखों छाप सकते हैं।
8. Affiliate Marketing se Paise Kamaye
Affiliate Marketing एक ऐसी चीज है जिससे आप कहीं से भी पैसे और कभी भी कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से मतलब है आप किसी का उत्पाद या सेवा भेजते हो तो वह उसके बदले आपको कुछ कमीशन दे देता है।
इसे Affiliate Marketing करते हैं। हर कोई अपने उत्पाद बेचना चाहता है किसी भी तरह। तो जो उत्पाद का मालिक होता है वह हम जैसे एफिलिएट्स का सहारा लेकर अपना उत्पाद बेचता है।
जब हम उसका प्रोडक्ट सेल कर देते हैं तो हमें अच्छी खासी कमीशन मिल जाती है। Affiliate Marketing करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम्स को ज्वाइन करना होता है।
ध्यान रहे कि किसी भी प्रोग्राम को बिना जानकारी Join ना करें, नहीं तो बाद में दिक्कत हो सकती है.
9. अपनी Skill बेच कर पैसे कैसे कमाए
किसी ना किसी में कोई ना कोई खूबी होती है। आप इस प्रतिभा का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं, जैसे आपको फोटो एडिटिंग यह वीडियो एडिटिंग आती है तो आप Freelancing कर सकते हैं या आप कोई अपना कोर्स बनाकर ऑनलाइन Sell कर सकते जिससे आपको लाखों में कमाई होगी।
10. Data Entry se Paise Kaise Kamaye
Data Entry का ऐसा काम है एक जिसमें आपको धैर्य और कौशल की आवश्यकता है। आज बड़ी-बड़ी कंपनियों में Data Entry करने वाले employees की जरूरत है।
ऐसे लोगों के लिए काफी नौकरियां हैं जो डाटा एंट्री करना जानते हैं। Data Operator को अपने काम में माहिर होना चाहिए। कंपनियां घर बैठे Data Entry की Jobs दे रही है और कंपनी आपको आपके गति और काम के हिसाब से पैसे दे देती है।
11. App banakar Paise Kamaye
ऐसे बहुत से लोग हैं जो App बनाकर बहुत पैसा कमा रहे हैं। Application Market में बहुत ही ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो गई है अगर आप चाहते हैं आपका App सबसे अलग दिखे तो आपको औरों की तुलना में अच्छा करना होगा।
आपको पहले उन चुनौतियों को पार करना होगा, सबसे पहले यह देखना होगा कि ऐसा App बनाएं जो लोगों की मुश्किलों को हल करता हो। आपको अपनी प्रतिस्पर्धा से अलग सोचना होगा तभी आप इन प्रतिस्पर्धा से पार पा सकते हैं।
आपको App बनाने के लिए सबसे पहले Developer की आवश्यकता पड़ेगी जो आपकोApp बना कर देगा। फिर आपको डिजाइनर की आवश्यकता पड़ेगी जो कि आपके App को रंग रूप देगा ,और भी कई चीजें जैसे – डिजाइन, स्क्रीन, आइकन, ग्राफिक डिजाइन, करना इत्यादि।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो ऐसे Applications बनाकर जो सबसे अलग हो को पॉपुलर करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। इनमें आप विज्ञापन लगाकर और स्पॉन्सरशिप से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
12. Social Media se Online Paise Kamaye
अब आप सोच रहे होंगे कि सोशल मीडिया से online paise kaise kamaye जा सकते हैं। आप बिल्कुल कमा सकते हैं हम आपको बताएंगे कि सोशल मीडिया से online paise kaise kamaye जा सकते हैं।
आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया का यूज़ करता है चाहे वह Facebook हो Instagram इत्यादि।
सोशल मीडिया पर हर तरह की Audience होती है जिनका इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं। आपको अपने Interest के हिसाब से एक Social media पर Page बनाना है, और उसको grow करना है जब आपका पेज धीरे धीरे Grow होने लगेगा तो आपकी जो Audience है.
आप उसी हिसाब से अपना उत्पादन सेवा Sale कर सकते हैं और Sponsorship से भी काफी पैसा कमा सकते हैं।
13. Refer and Earn se Online Paise Kaise Kamaye
हर Application Owner चाहता है कि उसका App ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर हो इसके लिए वह Refer and Earn का सहारा लेता है।
Refer and Earn से अर्थ है कि जब किसी ऐप को अपने दोस्त या रिश्तेदार किसी करीबी को सुझाव देते हो और वह आपके दिए गए लिंक से उस App पर Sign Up या उसको Download करता है तोउसके बदले आपको कमीशन मिलता है।
Play Store पर आपको बहुत ऐसे Applications मिल जाएंगे जो हर Refer पर कमीशन देता है।
14. IPL और Cricket मैच देख कर पैसे कमाए
अगर आप Sports से जैसे क्रिकेट का शौक रखते हैं। तो आप इससे भी काफी पैसा कमा सकते हैं। क्रिकेट मैच देखकर पैसा कमाने वाले आपको ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने मदद करते हैं। इन्हें फेंटेसी एप कहा जाता है।
टॉप पर है dream11, My Circle 11,MPL इत्यादि। आपको Match शुरू होने से पहले 2 टीमों के जीत का प्रेडिक्शन लगाना होता है कि कौन सी टीम जीतेगी और कौन सा बेहतर प्लेयर परफॉर्म करेगा। अगर आप केप्रेडिक्शन बढ़िया और सटीक बैठते है तो आपको उससे पैसे मिलते हैं। इसमें आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ती आप इन्हें 10, 20 या 50 से शुरू कर सकते हैं।
15. नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाए
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा मंच है जो आपको ऑनलाइन कमाने का अवसर प्रदान करती है। नेटवर्क मार्केटिंग प्रतिष्ठित और गुणवान व्यक्ति के लिए काफी उपयुक्त है।
वह नेटवर्क मार्केटिंग से अंधा दूध पैसा कमा सकता है अगर आप ऐसा व्यवसाय बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद है।
आपको बस अच्छा और बढ़िया नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में पता और जानकारी लेनी है। तब उस कंपनी के साथ काम करें अन्यथा बाद में पछताना न पड़े और आपके पैसे पैसे डूब जाए।
निष्कर्ष : (online Paise Kaise Kamaye)
तो यह था पूरा आर्टिकल online Paise Kaise Kamaye के बारे में. उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल (online Paise Kaise Kamaye) पसंद आया होगा इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.