गूगल आय समय कोई ना कोई अपने एल्गोरिदम में चेंज करता रहता और अपडेट लाता रहता है। आज हम आपको बताएंगे Google SEO Latest Update. जिससे हम जैसे SEO’s को अवेयर रहना चाहिए। ताकि हमें कोई आगे ब्लॉगिंग में दिक्कत ना हो । इसलिए मैं आज आपके लिए SEO Last Month फरवरी 2023 अपडेट लाया हूं।
आपको इनके बारे में पता होना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही जरूरी है जिस प्लेटफार्म पर हम काम कर रहे है उसमें क्या क्या बदलाव हो रहे हैं। ताकि हमें आगे चलकर कोई परेशानी ना हो। इसलिए जो हर ब्लॉगर है उसे इसके इन Changes और अपडेट्स के बारे में पता होना चाहिए। चलिए जानते हैं SEO Latest Update के बारे में।

1. Update Name : Article Type Schema
2023 की SEO Update की सबसे पहली न्यूज़ यह है कि Google ने 3 जनवरी को एक अपडेट जारी किया Article Type Schema का जिसमें कि आप अपने आर्टिकल के टाइटल की लेंथ को बढ़ा सकते हैं यह पहले 110 करैक्टर की होती थी लेकिन अब आप इसको 110 करैक्टर से ज्यादा भी कर सकते हैं।
2. Chat GPT Latest news 2023
अगली जो न्यूज़ है 3 जनवरी को ही The Information की रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट Chat GPT को बिंग सर्च में incorporate करने जा रहा है। Chat GPT Open AI का बनाया हुआ एक Chatbot है जो लोगों के हर सवाल का जवाब आसानी से दे देता है। Bing इस चैट बोर्ड के जरिए गूगल को धूल चटा सकता है ऐसा वह मानते हैं।
31 जनवरी को ही Chat GPT की कंपनी Open AI ने बताया कि Chat GPT में जो लोग अलग-अलग और बेतुके सवाल जवाब करते हैं उन पर रोक लगाने के लिए AI Content Detection Tool लांच कर रहे हैं।
3. Google Search Console नया अपडेट 2023
गूगल ने 6 जनवरी को एक और सूचना दी है की Google Search Console के प्रोडक्ट टैब में जो प्रोडक्ट का डाटा है वह बिना स्कीमा डाटा को जोड़े भी Show कर सकते हैं। इसकी वजह से आपकी Search Console Report में जो प्रोडक्ट सेक्शन है वहा पर ज्यादा Impressions औरClicks दिखाई दे सकते हैं।
पहले गूगल प्रोडक्ट्स को दिखाने के लिए और रिपोर्ट Generate करने के लिए गूगल मर्चेंट सेंटर की मदद लेता था। इसका मतलब बिल्कुल भी यह नहीं है कि अब स्कीमा डाटा को ऐड करने की जरुआरत नहीं है। यह सिर्फ गूगल के सिस्टम की अपनी प्रोग्रेस है जिसको वह सिर्फ बता रहे हैं आपको अपनी प्रोग्रेस नहीं रोकनी चाहिए उसको सीखते रहना चाहिए।
4. Facebook New Advertising Policy 2023
10 जनवरी को ही Meta यानी कि फेसबुक एक नई विज्ञापन पॉलिसी लाया है। अगर आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर विज्ञापन चलाते हैं आप Teenage Users और उनके Gender के आधार पर अपने विज्ञापन टारगेट नहीं कर सकते हैं।
इसे एक उदाहरण से समझते हैं:
अगर आप सभी लड़कों के लिए एक खास तरह के टीशर्ट बेचना चाहते हैं। आप सिर्फ उन्हें ही छोटे बच्चों को टारगेट करना चाहते हैं तो आप नहीं कर सकते। इस तरह की जो बच्चों के बारे में या टीनएज यूजर्स के बारे में पॉलिसी संबंधित Updates हैं फेसबुक इस पर कई महीनों से काम कर रहे हैं।
5. Apple Business Connect
अगली जो खबर है कि एप्पल कंपनी ने 11 जनवरी को बिजनेस कनेक्ट को लॉन्च किया है। एप्पल बिजनेस कनेक्ट लोकल बिजनेस को अपने बिजनेस की लोकेशन और इंफॉर्मेशन एप्पल मैप्स में ऐड करने की सुविधा देता है।
Google Maps, Google My Business जैसा कि आप जानते हैं Local SEO में टारगेट करते हैं। उसके लिए ऑप्टिमाइजेशन करते हैं । लेकिन एप्पल का मार्केट भी काफी बड़ा है भारत में और बढ़ता ही जा रहा है। काफी सारे लोग एप्पल मैप्स भी यूज़ करते हैं। इसलिए एप्पल मैप्स पर भी अपने बिजनेस की लिस्टिंग और ऑप्टिमाइजेशन करना जरूरी है।
6. Video Indexing Report Thumbnail
19 जनवरी को Google Search Console ने बताया कि अब से Google Search Console की Video Indexing Report में Missing Thumbnail की Detailed Reporting चालू होगी। यानी कि अगर आप अपने पेज पर किसी वीडियो को Embed करते हैं और Google Search Console में Index करते वक्त Thumbnail में कोई Issue Detect करता है।
तो आपको Google Search Console से काफी अच्छी जानकारी मिलेगी। ताकि आप उस इंफॉर्मेशन को यूज करके अपनी प्रॉब्लम को ठीक कर सके।
7. Google Ads New Update 2023
26 जनवरी को Google ads ने बताया कि आप Negative keywords की एक पूरी लिस्ट को पूरे अकाउंट पर इंप्लीमेंट कर सकते हैं। कई बार आप एक खास Setup Keywords को हर कैंपेन में यूज करते हैं।
इस बार आप इनकी Keywords को एक बार में पूरे अकाउंट पर डाल सकते हैं प्रयोग कर सकते हैं। ताकि आपको यह बार-बार दिक्कत ना उठानी पड़े। इसका फायदा है कि पहले आपको अलग-अलग कैंपेन्स में बार-बार नेगेटिव कीवर्ड्स को डालना पड़ता था अब से आप यह एक बार में ही कर सकते हैं।
8. Yandex Search Engine Latest News 2023
अगली जो खबर है वह Yandex कंपनी से जुड़ी हुई है। 27 जनवरी को Yandex कंपनी के कर्मचारी ने Yandex का सारा डाटा लीक कर दिया। जिसमें कंपनी के 90 में से 13 कंपनी का टेक्निकल डाटा था। इसमें Yandex Search Engine के 1922 Ranking Signals की डिटेल्स भी थी।
9. Linkedin Update 2023
31 जनवरी को Linkedin ने SEO से संबंधित अनाउंसमेंट की। अब से आपका न्यूज़लेटर है वह सर्च रिजल्ट में भी दिखाई दे सकता है आपके Linkedin प्लेटफार्म के बाहर भी आपके न्यूज़लेटर को प्रमोट होने देगा।
अब से आप अपने linkedin आर्टिकल में टाइटल और डिस्क्रिप्शन खुद से स्पेसिफाई कर सकते हैं। यह चीजें बहुत पहले भी थी लेकिन उन्होंने इसे implement करने का ऑप्शन नहीं दिया था।
निष्कर्ष : (SEO Latest Update, 2023)
तो यह थी जानकारी SEO Latest Update, 2023. आशा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जिस उद्देश्य से इस ब्लॉग पर आये होंगे वो आपका पूरा हो गया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से सबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद